फुलवारी शरीफ। फुलवारी विधानसभा अंतर्गत फ़ेडरल कॉलोनी, ईशापुर स्थित सामुदायिक भवन में पूर्व पार्षद मो० नईम अंसारी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव जेडीयू श्याम रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और मुहल्लावासियों को संबोधित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए श्याम रजक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता से सीधा संवाद स्थापित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विकास और सुशासन की दिशा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं.

उन्होंने विशेष रूप से “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का जिक्र करते हुए बताया कि 26 सितम्बर को राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹7500 करोड़ की राशि की पहली किस्त दी गई है. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मो० अफ़ताब आलम, फुलवारी शरीफ नगर अध्यक्ष मो० मिनहाज, पार्षद रशीदा खातून, पूर्व पार्षद मो० नईम अंसारी, गुड्डू रजक, मो० जावेद, सुजाउद्दीन सैय्यद सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय मुहल्लावासी उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव