पटना।

अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की संध्या रास-गरबा सह डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. विद्यालय परिवार के प्रयासों से यह कार्यक्रम पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ. विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट, दीपमालाओं और आकर्षक रोशनी से सुसज्जित था, जिससे वातावरण में सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार हो रहा था.

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत की धुन और ताल की लय पर जब छात्र-छात्राएँ सामूहिक नृत्य कर रहे थे, तो पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध निदेशक उषा कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि भारत की परंपराएँ और संस्कृति हमारी असली पहचान हैं. ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों और परंपराओं से भी जोड़े रखते हैं.

विद्यालय की प्राचार्या अंकिता कुमारी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं. नृत्य, संगीत और कला के माध्यम से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें टीम भावना विकसित होती है.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा की. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भविष्य में और भी भव्य आयोजनों का आश्वासन दिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव