
पटना।
बेउर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 14 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए. बरामद शराब की मात्रा 2304 लीटर बताई गई है.
मद्यनिषेध इकाई से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. सूचना थी कि बेउर मोड़ से पश्चिम राहुल गैरेज में एक ट्रक से शराब उतरने वाली है. थानाध्यक्ष बेउर राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और 192 कार्टन किंगफिशर बियर (कुल 2304 लीटर) जब्त किया.
गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक सूरज यादव (खलीलपुर, गाजीपुर), रवीश कुमार केसरी (मीठापुर, पटना), राहुल कुमार (कंकड़बाग, पटना) और भीम राय (शिवपुरी, गर्दनीबाग, पटना) शामिल हैं. सभी को ट्रक, शराब और बरामद सामान के साथ थाना लाया गया.
इस कार्रवाई में परि. पु. अ. नि. राहुल कुमार, पु. अ. नि. निरंजन कुमार, स. अ. नि. तेजनारायण मंडल, सिपाही भरथ पासवान, राजेश कुमार और चंदन कुमार शामिल रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव