पटना। परसा चौक पर शुक्रवार सुबह 5 बजे एलाइनमेंट बदलने के फैसले के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन एलाइनमेंट संघर्ष समिति की ओर से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने पुतला दहन की अगुवाई की.

इस कार्यक्रम में फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने भी शामिल होकर संघर्ष समिति का समर्थन किया. वहीं, महागठबंधन के दर्जनों नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने नारों के माध्यम से मुख्यमंत्री के फैसले के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई और पुराने अलाइनमेंट पर सड़क बनाने की मांग को दोहराया.

स्थानीय लोगों और नेताओं ने कहा कि नए अलाइनमेंट से सैकड़ों किसानों की ज़मीन और घर प्रभावित हो रहे हैं, जबकि पुराने अलाइनमेंट में काफी कम भूखंड प्रभावित होते थे. इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जोरदार नारों और घोषणाओं के साथ विरोध प्रदर्शन संपन्न हुआ.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव