पटना।

एम्स पटना में शुक्रवार को आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर (रिटा.) डॉ. राजू अग्रवाल ने कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया. आउटगोइंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सौरभ वर्श्नेय ने उनका स्वागत करते हुए औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी. इस मौके पर संस्थान की ओर से प्रो. (डॉ.) सौरभ वर्श्नेय को भावभीनी विदाई दी गई.

कार्यक्रम के दौरान एम्स पटना के पूर्व निदेशक डॉ. जी.के. सिंह और एम्स कल्याणी के पूर्व निदेशक डॉ. रामजी सिंह को भी सम्मानित किया गया. एम्स पटना फैकल्टी क्लब की ओर से नए कार्यकारी निदेशक ब्रिगेडियर (रिटा.) डॉ. राजू अग्रवाल का स्वागत किया गया.

अपने विदाई संबोधन में प्रो. (डॉ.) सौरभ वर्श्नेय ने सभी का आभार व्यक्त किया. वहीं डीन (एकेडमिक्स), डीन (रिसर्च), डीन (स्टूडेंट अफेयर्स) और मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने भी अपने विचार रखे.

नए कार्यकारी निदेशक डॉ. राजू अग्रवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य emsपटना को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है. कार्यक्रम के समापन पर डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) नीलोत्पल बल ने प्रो. (डॉ.) सौरभ वर्श्नेय के सम्मान में विदाई संदेश दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उमेश कुमार भदानी ने प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी मेंबर, डॉक्टर, छात्र और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव