जल है तो कल है,जल की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व

फुलवारी शरीफ. प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत अंतर्गत बुद्धगावा गांव में शुक्रवार को जल एवं स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम रहा – “हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता है”. कार्यक्रम का आयोजन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना पश्चिम एवं आगा खान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता पटना तथा सहायक अभियंता शामिल हुए. चौपाल में उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता, जल संरक्षण और सुरक्षित जल उपयोग से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं. साथ ही FTK (Field Testing Kit) के माध्यम से पानी की जांच का प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों को खुद से जल जांच करने का अभ्यास भी कराया गया ताकि वे भविष्य में अपने घर का पानी जांच सकें.

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि “जल है तो कल है. जल की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है. हमें केवल आवश्यकता के अनुसार ही जल का उपयोग करना चाहिए.”

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली. इस अवसर पर मेराज (सहायक कार्यक्रम अधिकारी वॉश), राहुल कुमार (सहायक अभियंता), माहिर अली (कनीय अभियंता), प्रद्युम्न कुमार (स्वच्छता पर्यवेक्षक), आशा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव