
फुलवारी शरीफ। जनता दल यूनाइटेड के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चलाए जा रहे “संवाद फुलवारी – आबाद फुलवारी” चरणबद्ध जनसंपर्क अभियान के तहत आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के महादलित टोला, अधपा, सारंगपुर समेत दर्जनों गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान आयोजित किया गया.
इस अवसर पर जद (यू) के पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तत्काल निपटारे के लिए संबंधित सरकारी अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर समाधान करने का आग्रह किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यों का चतुर्दिक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है. अब बिहार में जंगलराज की वापसी असंभव है. तथाकथित बाहुबली और उनके पनाहगार अब खुद असहाय हो गए हैं. विकास का डंका चारों ओर बज रहा है और जनता का विश्वास नीतीश कुमार के नेतृत्व में अडिग है.

इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता सुमित कुशवाहा, जद (यू) नेता छोटू सिंह, दिनेश कुमार मांझी, संजय मांझी, अनुप पांडे, धर्मेंद्र कुमार, छोटन मांझी, कलावती देवी, अशोक मांझी, जूली देवी, गुड़िया खातून, आसमा खातून, खुशबू बेगम, अनीता देवी, अंजुम खातून, रेखा देवी, अजय मांझी, रंजन सिंह, रीना कुमारी, लक्ष्मीनिया देवी, सुब्रत मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.
ग्रामीणों ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया और “हरेक बूथ-एनडीए मज़बूत” का संकल्प लिया. जद (यू) के इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को पहुँचाना है, ताकि फुलवारी क्षेत्र समग्र रूप से विकसित हो सके.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव