बिक्रम। बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत मोरियावाँ गाँव स्थित कुसुमराज इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रांगण में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ दयानन्द शर्मा व चन्दन कुमार सहित अन्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा और फार्मासिस्ट के जनक महेश लाल सराफ के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की। निदेशक डॉ. अमरेंद्र ने बताया कि महेश लाल सराफ ने 25 सितंबर 2009 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की स्थापना की थी।

उन्होंने फार्मासिस्ट की भूमिका पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि पहले फर्मसिस्ट की सिर्फ सरकारी स्तर से प्राप्त होती थी। लेकिन 2019 से निजी संस्थानों की स्थापना एवं सरकार की मंजूरी के बाद फर्मसिस्ट डिग्रीधारियों की संख्या बढ़ी है। सरकार ने बहाली प्रक्रिया भी शुरु की है। वहीं  कॉलेज में भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा प्रतिभागी पुरस्कृत हुए। उक्त अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा