
पटना। तिथि 25 सितम्बर 2025, समय दोपहर 12:25 बजे. मध्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ के मित्र मंडली कॉलोनी, मनोरमा अपार्टमेंट के पास छापेमारी कर एक लावारिस हुंडई क्रेटा कार (BR 28 04021) से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की.
टीम का नेतृत्व अजीत कुमार कर रहे थे. उनके साथ शमशाद हुसैन, एएसआई अजीत परेल, एएसआई विनिता कुमारी, अभिजीत, सुरेन्द्र (सिपाही), कमलेश और प्रदीप (सिपाही) शामिल थे.
छापेमारी के दौरान कार से कुल 216 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित मात्रा 120 लीटर है. सभी बोतलों पर फॉर सेल इन उप्र अंकित पाया गया. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है.
छापेमारी की कार्रवाई होते ही कार का चालक मौके से फरार हो गया. टीम ने वाहन और शराब को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.
वही गोपालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार के मुताबिक संपतचक में मित्तन चक के पास छापेमारी के दौरान 200 से अधिक लीटर देसी शराब बरामद किया गया यहां तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव