
बिक्रम।
याशवन स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित इंटर-स्कूल T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में 9 प्रमुख स्कूलों ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया और पूरे प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना, टीम स्पिरिट और उत्साह से माहौल को और भी रोचक बना दिया।
इस खास अवसर पर ज्योति पुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपने खेल कौशल को निखारने का और बड़े मंच पर पहचान बनाने का शानदार मौका मिलता है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”
कार्यक्रम के आयोजक और द ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक लव कुश सिंह और वीरू सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का अनुभव कर सकें, उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर में खेल सकें और साथ ही साथ अपने अंदर की खेल भावना को और भी मजबूत बना सकें। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट ने बच्चों को यह दिखाने का अवसर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं।
समापन समारोह में खास अतिथि के रूप में अमरेंद्र सिंह, नवीन सिंह, आनंद जी, गौरव, देशराज, सोनल, अजीत जी, शुभम, विकास वसीम, घनश्याम जी, कान्हा, अभिजीत, सूरज, अजीत, विश्वजीत और कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित थीं। इस अवसर पर सैकड़ों खेलप्रेमियों ने भी आयोजन को शानदार बनाने में अपना योगदान दिया।
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पार्टिसिपेशन मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में, इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए उपस्थित दर्शकों ने अगले साल भी ऐसे ही रोमांचक कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।
यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट के शौकिनों के लिए एक यादगार अनुभव था, बल्कि यह बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ, जहां उन्होंने समर्पण, टीमवर्क और खेल भावना को सीखा। यह कार्यक्रम आगामी वर्षों में और भी अधिक सफलता की ओर बढ़ने की उम्मीद जगाता है।
रिपोर्ट: शशांक मिश्रा