पटना। पश्चिमी पटना क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर लगातार छापेमारी कर अपहरण से लेकर पॉक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में शामिल 29 अपराधियों को दबोच लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 14.5 लीटर देसी शराब, चोरी के दो वाहन, दो मोबाइल फोन और नकद राशि भी बरामद की। इसके अलावा कई शातिर अपराधियों ने पुलिस की सख़्ती के आगे आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा दोनों बढ़ा है।

दानापुर, रूपसपुर, खगौल और नौबतपुर जैसे इलाकों में हुई इन गिरफ्तारियों ने साफ कर दिया कि अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। मोबाइल चोरी, वाहन लूट, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई, शराब माफिया की धरपकड़ और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में पुलिस ने बेहद तेज़ी से काम किया। खगौल और नौबतपुर में शराब बेचने के धंधे पर लगाम लगाई गई तो रूपसपुर और दानापुर में लूट और चोरी के मामलों का पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल भेजा गया। वहीं बिहटा और फुलवारी शरीफ क्षेत्रों में अपहरण और धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा कर पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर यह संदेश दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

पश्चिमी पटना के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार गश्त, खुफिया इनपुट और त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस पहल से क्षेत्र के लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है तथा आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके और अपराधी बेखौफ घूमने की हिम्मत न कर सकें

ब्यूरो रिपोर्ट