
बिहटा/पटना।
पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। बिहटा प्रखंड स्थित जीजे कॉलेज खेल मैदान में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा और जेडीयू के कई दिग्गज नेता मंच साझा करते दिखे। भाजपा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता नंद किशोर कुशवाहा और भाजपा के पूर्व विधायक श्रीकांत निराला, पूर्व सांसद कविता सिंह, पूर्व प्रत्याशी निखिल आनंद, पूर्व प्रत्याशी बिक्रम अतुल कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष चंदन यादव, रालोमो के जिलाध्यक्ष राधवेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने राजद पर सीधा हमला बोला और कहा कि “राजद अब जनता के बीच पूरी तरह अप्रासंगिक हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि मनेर विधानसभा भले ही लंबे समय से राजद का गढ़ रहा हो, लेकिन अब जनता विकास चाहती है, परिवारवाद नहीं। यादव ने तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा केवल कुर्सी पाने की लालसा से प्रेरित थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “कलम का सम्मान करना सीखना चाहिए, लेकिन राजद में इसकी कोई परंपरा नहीं दिखती।”

गौरतलब है कि मनेर सीट से करीब दो दशक से लगातार राजद के भाई वीरेंद्र विधायक चुने जाते रहे हैं। हालांकि इस बार हालात कुछ अलग दिख रहे हैं। राजद परिवार में बढ़ती खींचतान और तेज प्रताप यादव के बयानों से पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ चुकी है। एनडीए नेताओं का दावा है कि इसका असर सीधे वोटों पर पड़ेगा और परिणामस्वरूप मनेर में पहली बार सत्ता समीकरण बदल सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार