
पटना। पुनपुन प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक ने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें बदलकर किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए.
कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर यह मांग की कि परिवर्तन लाना आवश्यक है और प्रत्याशी में बदलाव होना चाहिए. जरूरत पड़ी तो यहां से किसी सक्रिय राजद कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाए.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष हेमंत कुमार ने की. इस बैठक में द्वारिका पासवान, चौधरी चरण सिंह, बाबू साहब, सतीश कुमार, सोना कुमार, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, राकेश कुमार, शुभम कुमार, कैलाश पासवान, विजय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, सदन सिंह, अभिनव यादव, रविंद्र कुमार, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, धर्मदेव प्रसाद राय, बुंदेला प्रसाद, संजीत कुमार और अमरजीत कुमार मौजूद रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव