
पटना। वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना की निगरानी में चल रहे विशेष अभियान के तहत साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में पटना कॉन्वेंट स्कूल के समीप एक मकान पर छापेमारी की गई, जहां से धीरज कुमार नामक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने साथी के साथ बजाज फाइनेंस के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर जब लोग संपर्क करते थे, तो प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उनसे पैसे ठगे जाते थे।
पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम को उसके फरार साथी की तलाश में लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। साइबर थाना, पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह-थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से आमजन को निशाना बना रहा था, जिसे त्वरित कार्रवाई कर बेनकाब किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट