फुलवारी शरीफ। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने अपने मजबूत बूथ मॉडल को जमीन पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। “संवाद फुलवारी – आबाद फुलवारी” अभियान के तहत आज नगवा, नगवा महादलित टोला, बालापुर महादलित टोला और अबु लोदीपुर इलाके में व्यापक जनसंपर्क किया गया।

अभियान में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी अरुण मांझी रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं। हमारा उद्देश्य है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

जनसंपर्क के दौरान जनता को जल-जीवन-हरियाली योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, सात निश्चय योजना, नल-जल, नाली-गली, सड़क निर्माण, इंटरनेट सुविधा, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, दलित-महादलित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय योजना और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद रहीं, जिनमें सुमित कुशवाहा, भवानी सिंह, अंबिका कुशवाहा, संतोष जसवार, सुरेश महतो, भूषण रजक, टिंकु सिंह, रंजीत कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, लालमोहन मांझी, सुखारी मांझी, गोलु मांझी, बसंत मांझी, विकास मांझी, अनिल चौधरी, सोहराई मांझी, मालती देवी, लीला देवी, अनीता देवी, मीना देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, कलावती देवी, किरण देवी, सीमा देवी, रीता देवी, मंजू देवी, उषा देवी शामिल थीं।


कार्यक्रम का समापन सभी एनडीए कार्यकर्ताओं के संकल्प के साथ हुआ, जिन्होंने अरुण मांझी के नेतृत्व में “हरेक बूथ-एनडीए मजबूत” को आदर्श मॉडल के रूप में धरातल पर उतारने का भरोसा दोहराया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव