फुलवारी शरीफ/पटना। शनिवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब जहानाबाद मंडल कारा के एक कैदी की मौत के बाद परिजन बिना अनुमति शव लेकर फरार होने लगे। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से मामला शांत हुआ।

जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद जेल का बंदी राहुल कुमार कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार था। बेहतर इलाज के लिए उसे पुलिस कस्टडी में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को उसकी मौत हो गई।

मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में आक्रोश प्रकट किया। वे शव को एंबुलेंस में रखकर बिना पोस्टमार्टम जबरन ले जाने लगे। इस दौरान एंबुलेंस चालक के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की गई।

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को घटना की भनक लगते ही उसने पीछा कर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को रोक लिया। पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विरोध जारी रहा। इसके बाद अधिकारियों ने जहानाबाद जिला प्रशासन को सूचित किया।

कुछ ही समय में जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) फुलवारी शरीफ पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और मृतक कैदी का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अचानक घटी इस घटना से पीएमसीएच और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव