भाजपा पर झूठ और प्रपंच का आरोप, तेजस्वी पर निशाना साधने के लिए वीडियो क्लिप को तोड़-मरोड़ने का दावा


पटना। बिहार की सियासत में नया विवाद तब भड़क उठा जब राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भाजपा यह साबित करे कि प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी वाला वायरल वीडियो उसी समय का है जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना भाषण दे रहे थे। गगन ने सवाल उठाया कि तेजस्वी के माइक से गूंज रही आवाज का अता-पता क्यों नहीं है, जबकि भीड़ के बीच से निकले कथित अपशब्द साफ़-साफ़ सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे भाजपा का सुनियोजित षड्यंत्र बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति और लोकतंत्र के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी अब इतना नीचे गिर चुकी है कि पवित्र शब्दों का भी गाली-गलौज की भाषा में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए झूठ और प्रपंच की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है।”

तेजस्वी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ से घबराई भाजपा?
गगन ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को मिल रहे अपार जन-समर्थन से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। जनता और बिहार की तरक्की से जुड़े अहम मुद्दों पर भाजपा और उसके सहयोगी जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के विवाद पैदा किए जा रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने साफ कहा कि उनकी पार्टी का संस्कार किसी भी व्यक्ति के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर वास्तव में किसी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया है तो राजद उसकी घोर निंदा करता है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता है। गगन ने भाजपा से कहा कि यदि वह अपना दावा साबित नहीं कर सकती, तो उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह केवल तेजस्वी यादव पर नहीं, बल्कि बिहार की राजनीतिक संस्कृति पर भी प्रहार है।

ब्यूरो रिपोर्ट