
चेरो/हरनौत।
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को चेरो थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्र के बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने समितियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, अग्निशमन उपकरण उपलब्ध कराने और महिला-पुरुष दर्शकों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाने का सख्त निर्देश दिया। पांडेय ने चेतावनी दी कि विसर्जन जुलूस के दौरान अश्लील गीत बजाने या नियम तोड़ने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर जाम, अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था जैसी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने प्रशासन से समय पर समाधान की मांग भी की।
इस मौके पर समाजसेवी लालू प्रसाद, सरपंच जमीन्दर पासवान, पूर्व मुखिया राकेश पासवान और सत्य प्रकाश पुरूषार्थि, युवा कार्यकर्ता धीरज कुमार और रींटू, साथ ही कई गणमान्य लोग, पुलिसकर्मी व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
यह बैठक हरनौत के चेरो थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर शांति, सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम साबित हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट