
पटना। समाहरणालय में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय और समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्राथमिकता हो। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से अस्पतालों में ड्यूटी की नियमित उपस्थिति, रोगियों को निःशुल्क दवा एवं जाँच उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) के सफल संचालन पर जोर दिया गया। पूरे जिले में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की अनिमिया जाँच, पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण और नेत्र जाँच जैसी गतिविधियाँ आयोजित करने का निर्देश दिया गया। पटना जिले ने एचपीवी टीकाकरण और आभा कार्ड सृजन में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज, डेंगू नियंत्रण, श्रवण-सुनवाई कार्यक्रम और प्रखंड स्तर पर ओपीडी, आईपीडी, एएनसी, संस्थागत प्रसव जैसे मानकों पर नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और पैरामेडिकल स्टाफ को अपने ड्यूटी स्थान पर तत्पर रहने और नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहने को भी कहा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट