
पटना। अररिया की 22 वर्षीय मोनी कुमारी (नाम बदल दिया गया) को सांस लेने में तकलीफ और तेज़ दिल की धड़कन की शिकायत पर परिजन पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि उसके दिल के बाएं वाल्व में सिकुड़न और रिसाव है, जो गंभीर स्थिति थी। समय पर इलाज न होने पर हार्ट फेल या संक्रमण का खतरा था।
कार्डियो थोरासिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग के डॉक्टर चंदन कुमार की देखरेख में मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें केवल 2.5 इंच के छोटे चीरे से एमआईसीएस तकनीक (Minimally Invasive Cardiac Surgery) का उपयोग किया गया और हार्ट वाल्व बदल दिया गया।
डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि इस सर्जरी में छोटा चीरा होने के कारण खून बहने और जटिलताओं का खतरा कम रहता है और मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाता है। ऑपरेशन के तीन दिन बाद ही मरीज को छुट्टी दे दी गई।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि मरीज गंभीर हालत में आई थी, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सही समय पर जीवन बचाया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव