
संपतचक/पटना।
पटना के संपतचक प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। संपतचक गांव (वार्ड-30) स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के पास जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह और जदयू नेता रंजीत कुमार टप्पू ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। युवा प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार, पटना महानगर जदयू उपाध्यक्ष गौरव कुमार, ब्रजेश कुमार चुन्नू, चिंटू कुमार, वार्ड-30 अध्यक्ष प्रकाश कुमार, वार्ड-20 पार्षद सुनील कुमार, देवनारायण महतो, प्रभात कुमार और वरिष्ठ नेता बंटी चंद्रवंशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय एवं खेल भवन का निर्माण करा रही है। इससे गांव और कस्बों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेल की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने प्रखंडवासियों की ओर से एमएलसी सिंह और रंजीत कुमार टप्पू के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सक्रिय सहयोग से संगठन को निरंतर मजबूती मिल रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव