
बिक्रम/पटना। दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को बिक्रम थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने स्पष्ट कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन उपकरण और महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग दर्शक दीर्घा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। साथ ही, विर्सजन जुलूस के दौरान अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएसपी पंकज शर्मा ने बताया कि इस बार पूजा समितियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पंडाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। बैठक में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर जाम, अतिक्रमण और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया।
इस मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख राम ईश्वर पासवान, समाजसेवी शशिभूषण शर्मा, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पूर्व सरपंच सुबोध सिंह, महफुज अहमद, गुड्डु सिंह, सुब्रत वासुदेव, जितेन्द्र यादव सहित कई गणमान्य लोग, पुलिसकर्मी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा