बिक्रम (पटना)। बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने असपुरा नगर स्थित अस्पताल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएच-2 बिहटा–महाबलीपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दीपक कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 115 साल पुराने अस्पताल को बिक्रम से पाँच किलोमीटर दूर देहात इलाके में शिफ्ट करना लाखों लोगों के इलाज की सुविधा छीनने जैसा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ट्रॉमा सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंच से बिक्रम पीएचसी को यथावत रखने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपना भरोसा तोड़ती दिख रही है।

दीपक कुमार ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन सिर्फ शुरुआत है—यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो ‘करो या मरो’ की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य मंत्री को मौके पर बुलाने की जिद पर डटे रहे।

स्थिति को काबू में करने के लिए बिक्रम बीडीओ पंकज कुमार, डीएसपी (2) पंकज शर्मा और थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इससे पहले पालीगंज एसडीओ गरिमा लोहिया ने फोन पर आंदोलनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

धरना स्थल पर रामनाथ शर्मा, राजमोहन पासवान, पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, सुधीर कुमार, सुदामा चौधरी, बिजेंद्र सिंह, पवन कुमार, निर्मल यादव, नंदू भूषण, रामबचन यादव, सिद्धेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, दिलीप कुमार, बंटी कुमार, मितेंद्र पासवान, अभिषेक तिवारी, श्याम नारायण सिंह, हृदय नारायण सिंह, महेंद्र पंडित समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा