
पालीगंज।
पालीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गावी प्रोजेक्ट के तहत पीसीआई संस्था ने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इसमें प्रखंड के 10 चयनित गांवों से प्रभावशाली व्यक्तियों ने भाग लिया। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, बीसीएम श्याम कृष्ण मंडल, पीसीआई जिला समन्वयक संस्कृति भारद्वाज और प्रखंड समन्वयक आलोक गुंजन ने प्रतिभागियों को टीकाकरण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण से टीबी, काली खांसी, डिप्थीरिया, टेटनस सहित 12 गंभीर बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक सहयोग अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से अधिक से अधिक परिवारों तक टीकाकरण का संदेश पहुंचाकर बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर मध्यमा मखमिलपुर की मुखिया श्रीमती आशा देवी, नधरी कोडहरी के राम प्रवेश सिंह, वार्ड सदस्य मनीष कुमार समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा