फुलवारी शरीफ। शुक्रवार सुबह मिशन के सामने सेरामपुर रोड किनारे खेत में एक लावारिस मोटरसाइकिल पड़ी मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पाते ही फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे और स्थिति की जांच की। मामले की गंभीरता देखते हुए जानीपुर थाना को भी अवगत कराया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह बाइक नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक मामले से जुड़ी हुई है। जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि नौबतपुर थाना के अनुसंधानकर्ता को इसकी सूचना दे दी गई है और वाहन उन्हें सौंपा जाएगा।

मामला तब और रोचक हो गया जब ग्रामीणों ने खुलासा किया कि खेत में पड़ी मोटरसाइकिल का एक चक्का भी गायब है। आशंका है कि अपराधी बाइक को वारदात के बाद यहां फेंककर भाग गए और मौके पर पहुंचे किसी शरारती तत्व ने उसका चक्का उड़ा लिया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मोटरसाइकिल के चक्का चोरी करने वाले की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव