
बिक्रम (पटना)। पटना ज़िले के बिक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर गाँव स्थित साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में आयोजित 9वीं ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आर्मी टीम और बिहार के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 05 स्वर्ण, 12 रजत और 05 कांस्य पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस जीत से बिहार का मनोबल बढ़ा और खेल जगत में उसकी पहचान मजबूत हुई।

बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 50 मीटर राइफल इवेंट्स में मुस्कान कुमारी, अबुल हसनत, अनुराग भुवाल्का, जबकि 25 मीटर पिस्टल इवेंट्स में दिव्या झा, साकेत कुमार, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, काश्वी और अन्य प्रतियोगिताओं में विक्की, निलेश संकृत, अजय कुमार, बबलू कुमार, गौरव भारती और साकेत कुमार ने पदक जीते।

अकादमी के निदेशक साकेत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और आने वाले दिनों में और भी रोमांचक शूटिंग इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस चैंपियनशिप ने पूर्वी क्षेत्र के शूटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच दिया है।
बिक्रम रिपोर्ट शशांक मिश्रा