प्रख्यात शिक्षाविद् व पर्यावरणविद् गुरुदेव प्रेम को सम्मानित किया गया

पटना। मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत प्रेमालोक मिशन स्कूल,  का चयन पूरे बिहार से वृक्षारोपण के लिए किया गया. यह चयन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर विकास, राजू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही. स्कूल के चयन से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है, वहीं संपतचक के लोगों में भी गर्व की लहर दौड़ गई कि उनके इलाके के स्कूल का चयन राज्य स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के लिए किया गया है.

पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेमालोक मिशन स्कूल के डायरेक्टर एवं भारतीय लोकहीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद् व प्रख्यात पर्यावरणविद् गुरुदेव श्री प्रेम को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सम्मानित भी किया. गुरुदेव प्रेम के द्वारा भी बैंक के अधिकारियों का अभिनंदन किया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव