“युवा संवाद कार्यक्रम” का सफल आयोजन – श्याम रजक ने युवाओं को दिया संदेश.

फुलवारी शरीफ। गंजपर परसा बाजार पटना स्थित डॉक्टर जवाहर सिन्हा हॉल में “युवा संवाद कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कुरकुरी पंचायत मुखिया रवि कुमार ने किया जबकि इसकी अध्यक्षता फुलवारीशरीफ प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने की. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए और उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज कराई.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि युवा ही देश और समाज के असली निर्माता हैं. शिक्षा, रोजगार और अवसरों के विस्तार से ही समाज की मजबूती संभव है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से हर उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन को ₹1100 पेंशन, हर घर में सौर ऊर्जा का लक्ष्य और पाँच वर्षों में 1 करोड़ रोजगार की घोषणा सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाती है.उन्होंने कहा कि सितम्बर 2025 से पटना मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे आधुनिक परिवहन और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

कार्यक्रम में पूर्व सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, फुलवारी विधानसभा प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, फुलवारी विधानसभा बीएलओ 1 प्रभारी कमलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार, बीस सूत्री सदस्य राजू रजक, ढीबरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी अजय रजक, गौरव,सन्नी कुमार एवं सीताराम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और युवा उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव