फुलवारी शरीफ। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय के साथ विकास आधारित नीतियों और डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवादी विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “संवाद फुलवारी – आबाद फुलवारी” कार्यक्रम का आयोजन फुलवारी प्रखंड के छेदी टोला (एम्स के पास) में संपन्न हुआ.इससे पूर्व कार्यक्रम का शंखनाद पुनपुन प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर, फुलवारी विधानसभा के अंतिम मतदान बूथ से किया गया था.सभा में उपस्थित लोगों ने आगामी चुनावों के लिए “हरेक बूथ – एन डी ए मज़बूत” और “25 से 30 फिर से नीतीश” का संकल्प लिया.कार्यक्रम में महादलित बेटियों द्वारा संचालित ‘सरगम महिला बैंड’ की प्रस्तुति ने माहौल को आकर्षक बना दिया.

मुख्य वक्ता अरुण मांझी (पूर्व विधायक एवं राज्य प्रभारी, जदयू एससी/एसटी प्रकोष्ठ) ने कहा कि बेटियाँ और महिलाएँ समाज के केंद्र में हैं. नीतीश सरकार की योजनाएँ उन्हें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त कर रही हैं. उन्होंने महिलाओं से 2 लाख 10 हजार की महिला सहायता योजना का लाभ लेने का आह्वान किया. साथ ही बताया कि हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन राशि ₹1100 मासिक दी जा रही है.

इस अवसर पर संजय मांझी, अर्जुन मांझी, लल्लू मांझी, मुन्ना मांझी, दिलीप मांझी, लालू मांझी, मुन्नी देवी, अशोक मांझी, अनुप पांडे, सुरेश पचौरी, मोनू कुमार, भवानी सिंह, राजेश कुमार दास, छोटू सिंह (जदयू), पप्पू सिंह, सुमित कुशवाहा (रालोमो), अशोक सिंह (भाजपा), रवि मांझी, आनंद कुमार मांझी, कामेश्वर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी रही.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव