
फुलवारी शरीफ. सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पटना में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया.

प्राचार्य डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी को राष्ट्र की एकता, संस्कृति और आत्मीयता का प्रतीक बताया. उन्होंने छात्रों को यह संकल्प लेने की सलाह दी कि हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग कर इसे समृद्ध बनाना चाहिए क्योंकि यह हमारी भावनाओं, विचारों को व्यक्त करने और समाज को जोड़कर रखने का सशक्त माध्यम है.

इस अवसर पर बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं मनीष, सत्यम, शहनवाज, अंकित झा, सोलानी, आकृति, जया, ज्योति, श्रजा, अनुया सहित अन्य प्रतिभागियों ने गीत-संगीत, कविता-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम का संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राओं पूजा और मनीषा ने किया. समापन कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया.
इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक राजीव कुमार, राकेश कुमार, मो० उमर, संतोष कुमार, रमेश चंद्र, ममता कुमारी, रिजवान अहमद, ममता यादव, ताहिरा खातून, डॉ. सुष्मिता एवं नेहाल हुसैन सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव