आरा (भोजपुर)।
आरा नगर निगम की बोर्ड बैठक मंगलवार को निगम कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें शहर के विकास, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता महापौर इंदु देवी ने की।

बैठक की शुरुआत पिछली कार्यवाही की पुष्टि से हुई। इसके बाद शहर को व्यापारिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने और संसाधनों के बेहतर उपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में महावीर टोला स्थित पार्किंग क्षेत्र को मार्केट में परिवर्तित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिससे स्थान का बेहतर उपयोग और स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिल सके। इसके साथ ही, आम्रपाली मार्केट के पुनर्निर्माण पर भी चर्चा हुई, ताकि व्यापारियों और ग्राहकों के लिए अधिक सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाई जा सके।

शहर की पहचान को निखारने के लिए मुख्य प्रवेश द्वारों पर भव्य स्वागत द्वार निर्माण का भी विचार रखा गया। वहीं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सफाई अभियान को और तेज करने, संसाधन बढ़ाने और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त अंजू कुमारी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, सफाई प्रबंधक रत्नेश कुमार, दिव्या विकास समेत नगर निगम के पार्षदगण उपस्थित थे।

यह बैठक शहर की समग्र विकास योजनाओं को गति देने और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी