आरा (भोजपुर)। यात्रियों को स्वच्छ और मानक पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दानापुर मंडल वाणिज्य विभाग ने सोमवार को रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दानापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12792 दानापुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 19483 सहरसा एक्सप्रेस और 13257 जन साधारण एक्सप्रेस की पेंट्रीकारों की बारीकी से जाँच की।

निरीक्षण के दौरान 13257 जन साधारण एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से 60 अवैध पानी की बोतलें बरामद हुईं। मौके पर ही सभी बोतलों को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। इसी कड़ी में आरा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12142 पाटलीपुत्र–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में सीटीआई टीम ने जांच के दौरान 30 कार्टून गैर-मानक पानी की बोतलें पकड़ीं।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पेंट्रीकारों में केवल भारतीय रेल द्वारा अनुमोदित ब्रांड ‘रेल नीर’ की ही बिक्री की अनुमति है। यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दानापुर मंडल ने ऐसे औचक निरीक्षण को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का आश्वासन दिया है।

दानापुर मंडल ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर सेवा उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की अनियमितता या अवैध बिक्री पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी