बिहटा (पटना)।

मनेर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। आगामी 2 3 सितंबर को बिहटा के लई रोड, स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के समीप होने वाले इस बड़े सम्मेलन की रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को होटल अतुल इन, बिहटा में अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने की, जबकि संचालन भाजपा पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया।
रजनीश कुमार ने विस्तार से सम्मेलन की रूपरेखा कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा,
“बिहटा में होने वाला यह सम्मेलन एनडीए के सभी पाँचों घटक दलों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। मनेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। बिहार ही नहीं, मनेर-बिहटा क्षेत्र में भी विकास की बयार चल रही है।”

पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी ने जोश भरते हुए कहा,
“एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर लई रोड पर महाजुटान करेंगे। इस कार्यक्रम में गठबंधन के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।”

मनेर विधानसभा संयोजक राजेश कुमार ने दावा किया कि “एनडीए मज़बूत है और हम घर-घर जाकर भाजपा को और सुदृढ़ बना रहे हैं।”
लोजपा जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने भी दोहराया, “यह सम्मेलन एनडीए की ताक़त का प्रदर्शन होगा।”

जदयू उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा,
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इस सम्मेलन से कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना होगा।”

बैठक में प्रमुख नेताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें पूर्व प्रत्याशी निखिल आनंद, मनेर विधानसभा प्रभारी तेज नारायण शर्मा, विधानसभा संयोजक राजेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज कुमार शर्मा, कन्हैया मलाकार, प्रदेश प्रवक्ता (क्रीड़ा प्रकोष्ठ) प्रशांत कुमार निराला, जदयू जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह, डॉ. यदुवेश चंद्र शेखर सिंह, शशांक घर शर्मा उर्फ चुन्नू बाबू, राजू यादव, जदयू अध्यक्ष लव कुमार, मनोज़ सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, दीपक सोनी, अनिल सिंह, सरोज सिंह, अशोक यादव समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार