आरा (भोजपुर)।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आरा शाखा कार्यालय में सोमवार को हिन्दी दिवस पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर में एक विशेष सभा का आयोजन हुआ, जिसमें हिन्दी के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व पर जोर दिया गया।

हिन्दी पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं और रचनात्मक लेखन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी बीमाकर्मियों को इस अवधि में कार्यालयी कार्य हिन्दी में करने का निर्देश दिया गया तथा मातृभाषा के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत की पहचान भी है।

गृह मंत्री का संदेश सुरभि कुमारी और अध्यक्ष राज नारायण शर्मा द्वारा पढ़ा गया। वरीय शाखा प्रबंधक मंगत राम डाबरिया और मंडल कार्यालय के अधिकारी गुरु प्रसाद ने अपने संबोधन में हिन्दी को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर शाखा के प्रबंधक (प्रशासन) राजीव कुमार सिन्हा, प्रबंधक (दावा) काशी नाथ राम, अशोक कुमार सिंह, राम कृष्ण प्रसाद, बृज भूषण प्रसाद, पम्मी कुमारी, सौम्या सिंह, आकांक्षा कुमारी, रिचा श्रीवास्तव, काजल कुमारी, अमित कुमार, संजय कुमार, सुकृति, अविनाश कुमार, पवन कुमार पांडेय, गरिमा, कुमारी गुड्डू सिंह, रिंकी गुप्ता, अंकिता कुमारी, इंदु कुमारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभा के दौरान सभी ने हिन्दी को राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का सशक्त प्रतीक बताते हुए इसके संवर्धन और प्रयोग को और व्यापक बनाने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी