
आरा (भोजपुर)। अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी गांव में रविवार को राजकीय अमर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने वीर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शहीद सपूतों के परिजन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए वीरों के योगदान को विस्तार से याद किया गया। वक्ताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ हुए लसाढ़ी गोलीकांड और गांव के नहर क्षेत्र से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का संक्षिप्त विवरण भी साझा किया। जिलाधिकारी सुल्तानिया ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि शहीदों की स्मृति को सम्मानित रखते हुए अच्छे नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
इस दौरान लसाढ़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। बनौली पथ से बिसंभर कैनाल पथ के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अपनी मांग दोहराई। डीएम ने बताया कि यह परियोजना प्रक्रियाधीन है और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
समारोह में पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य फूलवंती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और देशभक्ति के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी