
फुलवारी शरीफ।
पुनपुन प्रखंड के बरामा पंचायत के मोहिउद्दीनपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से “संवाद फुलवारी–आबाद फुलवारी” कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर जदयू (एससी-एसटी प्रकोष्ठ) के राज्य प्रभारी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, महिलाएं, छात्र-युवा और पार्टी पदाधिकारियों के जुटने की संभावना है।
आयोजकों के अनुसार, इस संवाद का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना है। एनडीए की ओर से “हर बूथ–एनडीए मजबूत” का संदेश दिया जाएगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस पहल से आम जनता और कार्यकर्ता एक मंच पर आकर सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। इनमें बेरोजगार महिलाओं को 2.10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, विधवा, दिव्यांग और वृद्ध पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन केवल भाषण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित कर विकास की ठोस पहल साबित होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव