पटना।

रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर के समय बाइक चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। पीड़ित रंजन कुमार, पिता अरुण कुमार सिंह, निवासी पूर्वी आशो चक ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

रंजन कुमार ने बताया कि 14 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12:50 बजे उनके घर के मुख्य द्वार के बाहर खड़ी उनकी Splendor Plus मोटरसाइकिल (नंबर BR01HM 8889) को एक युवक तेज़ी से चुराकर भाग गया। युवक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। रंजन के शोर मचाने तक आरोपी गली से निकल चुका था।

पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रामकृष्णा नगर थाने की टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।

स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर चिंता जताते हुए इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव