
आरा (भोजपुर)। सोन नदी से अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर भोजपुर पुलिस ने रविवार देर रात जबरदस्त शिकंजा कसा। खनन विभाग की सख्त रोक के बावजूद रात के अंधेरे में चल रहे गैरकानूनी खनन की भनक लगते ही एसपी राज के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कोईलवर थाना पुलिस और सशस्त्र बलों की टीम ने बबुरा, चांदी और कोईलवर थाना इलाकों में धावा बोला।
छापेमारी में पुलिस को एक बालू लदी नाव जब्त करने में सफलता मिली, वहीं मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक डोरीगंज की ओर से भेजी गई खाली नावों में मजदूरों से बालू भरवाकर उसे वापस भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस के अचानक पहुंचते ही माफियाओं की सारी योजना धरी की धरी रह गई।
गिरफ्तार सभी मजदूर पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क और इसके पीछे सक्रिय बड़े बालू माफियाओं की परतें उधेड़ने में जुट गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी