अरवल। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता रंजीत यादव ने कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लोगों से 16 सितंबर को जहानाबाद के गांधी मैदान में होने वाली बिहार अधिकार रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह रैली बिहार की राजनीति और विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।

रंजीत यादव ने भरोसा जताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य में चौमुखी विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। तेजस्वी यादव ने हाल ही में “माई-बहन योजना” के तहत माताओं और बहनों को ₹2500 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ₹1500 देने की घोषणा की है।

यादव ने कहा, “रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर तेजस्वी यादव का भाषण सुनें और उनके संदेश को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाएं। यह रैली बिहार के हक और अधिकार की आवाज बुलंद करने का बड़ा मंच होगी।”

यह आयोजन बिहार की राजनीति में एक बार फिर से RJD के जनाधार और संगठन शक्ति को दिखाने का प्रयास माना जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार