पटना। पटना जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने लगातार तीसरे दिन ताबड़तोड़ छापेमारी कर तिहरी सफलता हासिल की। दुल्हिनबाजार, नौबतपुर और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्रों में विदेशी और देशी शराब के साथ गांजा बरामद हुआ, वहीं तीन नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में आए।

दुल्हिनबाजार: घर से हो रही थी शराब की डिलीवरी

पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में टीम ने भलुआ गांव निवासी रणजीत कुमार के घर पर छापा मारा। रणजीत अपने घर से विदेशी शराब की होम डिलीवरी करता था। पुलिस ने वहां से 90 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। इसी गांव के मोतीलाल यादव के घर से 50 ग्राम गांजा भी मिला। दोनों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू की गई है।

नौबतपुर: टेम्पु में 200 लीटर देशी शराब पकड़ी

इसी क्रम में नौबतपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार (12.09.25) की सुबह ममरेजपुर टॉल प्लाजा के पास वाहन जांच के दौरान एक टेम्पु (रजि. नं. BR 01PP-1180) से 200 लीटर देशी शराब बरामद की। इस मामले में नौबतपुर थाना कांड संख्या-562/25, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फुलवारी शरीफ: किराना दुकान बना रखा था गांजा का ठिकाना

शुक्रवार की रात करीब 7:15 बजे गुप्त सूचना पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने भुसौला दानापुर मंदिर के पास एक किराना दुकान पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने दुकानदार प्रभु कुमार (35 वर्ष, पिता परमेश्वर राम) को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से 44 पुड़िया गांजा (155 ग्राम), 46 पीस गोगो पाईप, 840 रुपये नकद और एक स्मार्टफोन जब्त किया गया। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या-1508/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(b)(2)(a) के तहत उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार शर्मा और सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पटना जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सघन अभियान जारी है। उन्होंने कहा, “जहां से भी अवैध नशे का कारोबार चलने की सूचना मिलेगी, पुलिस वहां त्वरित कार्रवाई करेगी। अपराध और नशे के खिलाफ हमारी टीम दिन-रात सक्रिय है।”

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार