
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। शाहपुर थाना क्षेत्र के कई वार्डों में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान ए के-47 सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया इनपुट मिला था कि शाहपुर इलाके में बड़े पैमाने पर हथियारों की डील होने वाली है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने तेजी से रणनीति बनाकर शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6 और 10 में एक साथ दबिश दी। तलाशी के दौरान एक राइफल, एक बंदूक, दो पिस्तौल, दो देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर और 76 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी स्व. ईश्वर चंद राय का पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय (35) और वार्ड नंबर 10 निवासी अयोध्या यादव का पुत्र अंकित कुमार (19) के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और संभावित ग्राहकों के बारे में सुराग जुटा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने संकेत दिया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन और हथियार तस्करी गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्रवाई ने भोजपुर में सक्रिय अवैध हथियार सप्लाई चेन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को एक बार फिर मजबूत संदेश दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी