
आरा (भोजपुर)।
पटना के चाणक्य होटल स्थित एंपोरियल हॉल में विश्वस्तरीय संगठन BNI के तत्वावधान में उद्योग एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह गोपाल (मुख्य संरक्षक, जय माँ काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट), डॉ. लक्ष्मण तिवारी (मुख्य सलाहकार एवं अध्यक्ष, आकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन), ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंगल सिंह और वरीय सदस्य सिद्धार्थ कुमार उर्फ़ दीपू जी ने बखोरापुर काली मंदिर के इतिहास और उसकी धार्मिक, सामाजिक, साहित्यिक, व्यापारिक तथा कला-संस्कृति से जुड़ी उपलब्धियों पर विस्तार से विचार साझा किए।
ट्रस्ट पदाधिकारियों के विचारों ने न केवल उपस्थित बिहार के प्रमुख व्यापारिक समूहों को प्रभावित किया, बल्कि उनके योगदान की सराहना भी की गई। इस अवसर पर अमर अग्रवाल (भारतीय वस्त्रालय), गौरव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गौतम भगत और पंकज मेहता सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।
इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि बखोरापुर काली मंदिर ट्रस्ट अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक पहलों के माध्यम से पटना एवं समूचे बिहार के विभिन्न संगठनों को प्रेरित कर रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी