फुलवारी शरीफ।
फुलवारी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर तालाब परिसर के विशाल मैदान में 11 सितम्बर को प्रस्तावित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रहेंगी “सरगम महिला बैंड” की आत्मनिर्भर महादलित बेटियाँ, जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों से नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगी। यह वही बैंड है जिसने कभी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन के समक्ष अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी।

जद (यू) एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जद (यू), भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से), लोजपा (रामविलास) और रालोमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम का केंद्रबिंदु दलित, महादलित, अतिपिछड़ा वर्ग, महिलाएँ और युवा रहेंगे।

“सरगम महिला बैंड” का महत्व केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव की प्रेरक मिसाल बन चुका है। बैंड की सदस्याएँ कठिन संघर्षों और आत्मनिर्भरता की कहानी को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत कर रही हैं और अब बड़े राजनीतिक आयोजनों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन एनडीए की एकजुटता और सामाजिक सद्भाव का संदेश बिहार की धरती से देगा। सरगम महिला बैंड का प्रदर्शन इस आयोजन को विशेष और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव