बिक्रम।

एसबीआई फाउंडेशन और एक्शनएड एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से संचालित स्वावलंबन परियोजना दिव्यांगजनों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है। इस पहल के तहत मंगलवार को बिक्रम, पालीगंज और दुल्हनबाजार क्षेत्रों में चार दिव्यांगों को अलग-अलग स्थानों पर दुकानें उपलब्ध कराई गईं, जबकि अन्य चार को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया। इसके साथ ही, दो श्रवण बाधित बच्चियों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। दुकानों का उद्घाटन एक्शनएड एसोसिएशन के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शरद कुमारी और मो. इकराम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिव्यांगजन अपने नए आजीविका साधन पाकर गदगद दिखे और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सौरभ कुमार ने बताया कि एक्शनएड वर्ष 2006 से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण व जागरूकता पर लगातार काम कर रहा है और अब एसबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए संसाधन उपलब्ध करा रहा है।

डॉ. शरद कुमारी ने कहा कि समाज में जहां अक्सर दिव्यांगों को बोझ समझा जाता है, वहीं ये दिव्यांग पति-पत्नी अपने हुनर से उस सोच को बदलकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं। परियोजना की जिला समन्वयक कुमारी वैष्णवी ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत करते हुए लाभार्थियों के नाम साझा किए। बिक्रम प्रखंड से बबीता कुमारी और राजेश कुमार को जूता-चप्पल दुकान, छोटेलाल को साइकिल रिपेयरिंग दुकान, और खुशबू कुमारी को श्रवणयंत्र प्रदान किया गया। दुल्हन बाजार प्रखंड से लक्ष्मीनी कुमारी और प्रेम कुमार को गैस रिपेयरिंग शॉप, निलेश कुमार को मल्टी मीडिया स्टेशनरी शॉप तथा प्रिया कुमारी को श्रवणयंत्र दिया गया। कार्यक्रम का समापन प्रखंड समन्वयक अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस पहल से दिव्यांगजन न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होंगे बल्कि समाज में आत्मसम्मान के साथ अपनी पहचान भी बना पाएंगे।

बिक्रम रिपोर्ट शशांक मिश्रा