
पटना।
परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा गांव में 15 वर्षीय चिंटू उर्फ़ बउना पासवान की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। तीन दिन पूर्व कुएं से बरामद हुए शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के पाँच नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में चौंकाने वाला कारण सामने आया। मृतक चिंटू गांव के अन्य किशोरों पर अक्सर दबाव बनाता था, उनके साथ मारपीट करता और रंगदारी जैसी हरकतें करता था। इसी प्रतिशोध में पाँचों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि योजना दुर्गा पूजा के बाद अंजाम देने की थी, लेकिन हत्या से एक दिन पहले चिंटू उनके पास नशे की हालत में पहुंचा और दुर्व्यवहार करने लगा। गुस्से में आकर पाँचों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक फरार हो गए।
ग्रामीणों के संदेह और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा। प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने कहा कि पाँचों नाबालिगों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना ग्रामीण क्षेत्र में किशोर अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति और व्यक्तिगत रंजिश से उपजे खतरनाक परिणामों की ओर गंभीर संकेत देती है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव