पटना।

बुधवार की अलसुबह चितकोहरा ओवरब्रिज पर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 4 बजे अखबार बांटने निकले 58 वर्षीय हॉकर विजय चौधरी को तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने कुचल डाला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें चालक को ट्रक से कूदकर भागते हुए साफ देखा जा सकता है। हादसे की सूचना फैलते ही अनीसाबाद रघुनाथ टोला निवासी मृतक के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चितकोहरा गोलंबर को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की गति पर रोक लगाने जैसी मांगें उठाईं। उनका कहना था कि तेज रफ्तार ट्रकों के कारण यह इलाका लगातार हादसों का शिकार हो रहा है।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला यातायात पुलिस को सौंप दिया गया है। “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की पहचान की जा रही है। एसडीएम से समन्वय कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है,” उन्होंने कहा।

विजय चौधरी की मौत की खबर से उनके घर में मातम छा गया। परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य अचानक चले जाने से मोहल्ले में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव