
पटना।
राजधानी की गौरीचक थाना पुलिस ने चार महीने पुराने नाबालिग अपहरण कांड में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी ठाकुर को नालंदा जिले के किराए परशुराम क्षेत्र से दबोच लिया।
थाना अध्यक्ष (एडिशनल) नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी पर गौरीचक क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
गौरीचक पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव