पटना।

राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुमराह करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात थाने के लैंडलाइन पर आए एक कॉल ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। कॉलर ने दावा किया कि इलाके में एक संदिग्ध युवक हथियार और स्मैक लेकर घूम रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस दल फौरन हरकत में आया और क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान एक ऑटो से देसी कट्टा और 25 पुड़िया स्मैक भी बरामद हुई। शुरुआत में मामला गंभीर अपराध जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे जांच गहराई में गई, पुलिस को असली कहानी का पता चला।

दरअसल, पूरी वारदात एक सोची-समझी साजिश थी—कॉल करने वाले ने पुलिस को भटकाकर किसी निर्दोष को फँसाने की योजना बनाई थी। तथ्यों की पुष्टि के बाद एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।

अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है कि इस तरह का कृत्य न सिर्फ कानून का घोर उल्लंघन है, बल्कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश भी है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है—ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी झूठी शिकायत कर कानून के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव