पटना।

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। न्यू अलकापुरी स्थित इंदिरा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड बिल्डिंग के बेसमेंट में एक सुरक्षा गार्ड का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान फतुहा निवासी 50 वर्षीय गणेश प्रसाद के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इसी अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी कर रहे थे।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है।

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

गणेश प्रसाद का परिवार भी इसी इलाके में रहता है। बिल्डिंग का बेसमेंट वाहन पार्किंग के लिए इस्तेमाल होता है, जबकि ऊपर निजी कंपनियों के दफ्तर हैं। फिलहाल, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट