पटना।

शराबबंदी कानून को धता बताने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बेउर थाना क्षेत्र के नत्थूपुर मुसहरी में गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन शराब तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद की, जिसे अलग-अलग कंटेनरों में भरकर बिक्री की तैयारी की जा रही थी। इतना ही नहीं, शराब की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले एक हवा-हवाई वाहन समेत दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है और उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शराबबंदी को तोड़ने वालों पर किसी भी हाल में ढिलाई नहीं बरती जाएगी और कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

इस पूरे ऑपरेशन में बेउर थाना पुलिस के साथ विशेष पुलिस बल भी मौजूद रहा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव